तुम आने की बात कहो तो
मैं तो नयनों के द्वार खोल कर
निशिदिन प्रतिपल बाट निहारूँ
तुम आने की बात कहो तो
पतझड़ यहाँ न आने पाये
मौसम का पहरा लगावा दूँ
उपवन में खिलते गुलाब का
रंग तनिक गहरा करवा दूँ
रजनीगंधा के फूलों से
रातों की मैं गंध चुराकर
चम्पा और चमेली के संग
हरसिंगार बनकर बिछ जाऊँ
तुम आने की बात कहो तो
नदियों में आ जाय रवानी
पत्थर पिघले पानी-पानी
पर्वत को राई कर दूँ मैं
सागर गागर में भर दूँ मैं
तुम कह दो तो हाथ उठाकर
नभ उतार धरती पर धर दूँ
चाँद-सूर्य से करूँ आरती
नक्षत्रों के दीप जलाऊँ
तुम आने की बात कहो तो
तुम चाहो बन जाऊँ अहिल्या
पत्थर बनकर करूँ प्रतीक्षा
जले न स्वाभिमान सीता का
कब तक लोगे अग्निपरीक्षा
रामनाम की ओढ़ चदरिया
प्रेम रंग तन-मन रंग डालूँ
मीरा बनकर ज़हर पियूँ मैं
राधा बनकर रास रचाऊँ
तुम आने
प्रेम में कितनी सारी शर्ते मंज़ूर कर ली !!!!
जवाब देंहटाएं