शुभकामना संदेश
आज मेरा शांत सोया मन जगाने
फिर कोई शुभकामना संदेश आया है
तुम्हारी याद की अनुगूँज से
मेरे हृदय में हरकतें होती रहें
भले परछाइयाँ ही हों,
किसी के साथ का अहसास तो देती रहें
किसी संबंध की सम्भावना जुड़ने लगी हैं
नई इस चेतना का स्वर, समय ने
कंठ में भर गुनगुनाया है
कोई शुभकामना संदेश आया है
तुम्हें देख पाने की जिज्ञासा जगी रहे
बंद रहो आँखों में पलकों का परदा है
तन-मन में बस जाओ फूलों की खूशबू से
तुमको जी लेने को प्राण अभी ठहरा है
साथ रहो, बाँह गहो, भव-सागर तरना है
भक्ति-ज्ञान, पूजा-व्रत, जप-तप से
धोई यह काया है
कोई शुभकामना संदेश आया है
इतना अपनाओ मुझे, दुखदर्द मेरे
सब सूख गए पत्तों से झरने लगे
ज्ञान-वृक्ष हरियाये, चिंतन के
सागर में मन-मंथन करने लगे
एक नई राह मिले और लगे ज्यों कोई
सुबह का भूला--
शाम घर लौट आया है
कोई शुभकामना संदेश आया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें